मधुपुर में मतदान आज, 487 केंद्रों पर डाले जा रहे वोट..

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को 487 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ने शुरू हो गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र के बाहर 10 किलोमीटर के दायरे में शनिवार को शाम छह बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 384 भवनों में कुल 487 मतदान केंद्र बनें हैं। इनमें अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 14 भवनों में 15 मतदान केंद्र हैं। सभी नक्सल प्रभावित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंधित भवनों में 2-8 का सशस्त्र बल व चार लाठी पार्टी को तैनात किया गया है।

सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराना है। मतदाताओं से भी दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ मास्क पहनने की अपील की गई है। इस उप चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 22 कंपनी केंद्रीय बल, 636 अधिकारी, 27 कंपनी इको बल, 1695 जिला सशस्त्र बल, 451 लाठी बल देवघर में लगाया गया है। असम से चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे जैप व आइआरबी की 11 इको कंपनी जवानों को भी देवघर में भेज दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र से बाहर के इलाके भी सील रहेंगे, जहां जवानों की पुख्ता चौकसी होगी ताकि कोई चुनाव में बाधा नहीं डाल पाए।

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जारी है चौकसी
मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान देवघर व इससे सटे जिलों में दो दिनों से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों को आदेश दिया है कि सभी संदिग्धों पर नजर रखें। होटल, गेस्ट हाउस, लॉज आदि को खंगाला जा रहा है ताकि मतदान के दिन कोई बाधा न पहुंचाने पाए।