होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मिलेगा मेडिकल किट, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी..

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इसी हफ्ते से मेडिकल किट वितरित किये जाएगें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए आवश्यक तैयारी की गई है। आने वाले 1-2 दिनों में मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों को शीघ्र ही मेडिकल किट मिलेंगे। इसके लिए मरीजों को swaraksha.in पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श करने हेतु कई व्यवस्थाएं भी की गई हैं। इसके अंतर्गत मरीजों पर निगरानी रखने एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को राज्य नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही 104 हेल्पलाइन को स्टेट कंट्रोल सेंटर बनाया गया है जहां दो अलग व्यवस्था लागू की गयी है। इसके तहत मरीज़ 104 टोल फ्री नंबर पर फोन कर चिकित्सा एवं पैरामेडिकल कर्मी से परामर्श लेने के साथ उपलब्ध चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी स्वयं मरीजों को फोन करते हैं।

राज्य के नोडल पदाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 104 हेल्पलाइन पर संपर्क कर कोई भी मरीज़ परामर्श ले सकता है। वहीं टेलीमेडिसिन की व्यवस्था का भी विकेंद्रीकरण किया गया है। राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसी के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी स्वयं मरीज़ से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ आवश्यक परामर्श देते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने वीडियो कॉल के ज़रिए भी चिकित्सकों से परामर्श लेने की व्यवस्था की है। मरीज़ swaraksha.nic.in पर जा कर चिकित्सकों से वीडियो कॉलिंग के ज़रिए परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को तकरीबन 150 मरीजों ने इसका लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×