सेल्फ लॉकडाउन: अगले एक सप्ताह तक अटल स्मृति वेंडर मार्केट की दुकानें रहेंगी बंद..

झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना महामारी का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। ऐसे में व्यवसायिक संगठनों द्वारा लगातार लॉकडाउन की मांग की जा रही है। वहीं चैम्बर ने भी लॉकडाउन के पक्ष में अपनी सहमति जताई है। हालांकि अब तक चैम्बर द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन संक्रमण से बचाव हेतु कई व्यवसायिक संगठन एवं मार्केट सेल्फ लॉकडाउन की तैयारी में हैं। इस कड़ी में रांची में अटल स्मृति वेंडर मार्केट के सभी दुकानों ने भी सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसके अलावा राज्य सरकार से लगातार लॉकडाउन की मांग की जा रही है।

आपको बता दें कि अटल स्मृति वेंडर मार्केट की सभी दुकानों ने सेल्फ लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक मार्केट की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य नरेंद्र पांडे एवं मोहम्मद अफसर समेत मार्केट के सभी दुकानदारों ने मिल कर यह निर्णय लिया है। उनका कहना है कि राज्य में बढ़ते संक्रमण की वजह से दुकानदारों में डर का माहौल है। ऐसे में पूर्वावधान के तौर पर सेल्फ लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।