ईडी को खुली चुनौती देने वाले पंकज मिश्रा अब ईडी की हिरासत में, कोर्ट से मिली 06 दिनों की रिमांड..

रांची: एक समय था जब ईडी को खुली चुनौती दे रहे थे सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा. और एक समय अब है जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की 06 दिनों की न्यायीक हिरासत में है पंकज. हालांकि, ईडी की ओर से 10 दिनों का रिमांड की मांग की गयी थी.

लेकिन, कोर्ट ने 06 दिनों के रिमांड को स्वीकृति दी. आपको बता दें कि अधिकतम रिमांड 14 दिनों का देने का प्रावधान है. फिलहाल, पंकज 21 जुलाई से 26 जुलाई तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे.

पूरी रात गुजरी कोतवाली थाने में

गौरतलब है कि ईडी की जांच में वे आरोपी पाए गए है. उनपर टेंडर घोटाला का आरोप है. इस दौरान काले धन को अवैध रूप से सफेद करने के आरोप भी लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उन्हें प्रर्वत्तन निदेशालय के एयरपोर्ट स्थित ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया था. जहां करीब 08 घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें रात 7.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और पूरी रात कोतवाली थाने के हाजत में रखा गया.

दो बार पहले भी समन भेज चुकी थी ईडी

आपको बता दें कि उन्हें ईडी की ओर पूर्व में भी दो बार समन भेजा जा चुका था. हालांकि, स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वे उपस्थित नहीं हुए थे. लेकिन, मंगलवार की सुबह उन्हें ईडी ऑफिस आना पड़ा, जहां सघन पूछताछ हुई. सूत्रों की मानें तो ईडी को उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया जिसके बाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया. 20 जुलाई की सुबह उन्हें कोर्ट में उपस्थित करके 10 दिनों की रिमांड मांगी गयी. लेकिन, कोर्ट ने 06 दिनों का ही रिमांड स्वीकार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *