Headlines

पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड में, हर दिन 1000 देकर एसी-फ्रिज, टीवी, गीजर की मिल रही सुविधा..

रांची: कभी ईडी को खुली चुनौती देने वाले सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. अवैध खनन मामले में करीब 100 करोड़ रुपए की अनुमानित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने इन्हें गिरफ्तार किया है. कोर्ट से ईडी ने पूछताछ के लिए पहले 06 दिन फिर 08 दिन के लिए उन्हें रिमांड पर लिया था. हालांकि, इस बीच उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इन रिम्स में भर्ती करवाना पड़ा. खबरों की मानें तो पंकज मिश्रा फिलहाल पेइंग वार्ड के कमरा नंबर A-18 में भर्ती हैं. जहां उनका पेट दर्द, रक्तचाप, पुरानी अग्नाशयशोथ और शुगर का इलाज चल रहा है. हालांकि, डॉक्टर उनकी बीमारी को लेकर कंफ्यूज भी नजर आ रहे हैं. बरहेट विधायक पंकज मिश्रा की तबीयत का सही इलाज अभी तक डॉक्टरों को समझ नहीं आ पा रहा है.

वहीं, पेइंग वार्ड में उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं भी मिली हुई है. इस वार्ड में भर्ती होने के लिए उन्हें प्रतिदिन 1000 रुपये खर्च करने पड़ रहे है. बदले में उन्हें एसी, गीजर, फ्रीज व टीवी जैसी तमाम सुविधाएं मिल रही हैं. इससे पहले 29 जुलाई को पंकज को रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनका पेनक्रिएटिक इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था. लेकिन वहां वे असहज महसूस कर रहे थे. उनकी काफी गुहार लगाने के बाद रिम्स प्रबंधन ने उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने की अनुमति दे दी.