Headlines

पलामू पुलिस ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार..

पलामू पुलिस ने खैर की बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को सदर थाना क्षेत्र में खैर की लकड़ियों की तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के विजय शंकर के नेतृत्व में ग्राम सिंगरा में छापा मारा। इस दौरान एक गोदाम के पीछे कुछ लोगों कों संदिग्ध स्थिति में ट्रक पर लकड़ियों को लोड करते हुए देखा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसकी पहचान भानु प्रताप सिंह उर्फ पन्ना सिंह के रूप में की गई है। कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह गफुर हाजी,डॉ. शुक्ला और उमर खान हाजी के साथ मिलकर लकड़ियों की चोरी और तस्करी का काम करता है। लकड़ियों को ट्रक पर चढ़ाने के दौरान यह सभी लोग मौके पर मौजूद थे। पुलिस की छापेमारी के दौरान बाकी आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि सभी लोग साथ मिलकर जंगलों से अवैध तरीके से खैर की लकड़ियों की कटाई करते हैं। इसके बाद इसे एकत्र कर दूसरे पेड़ों की लकड़ियों के नाम पर कागजात बनाकर अन्यत्र बेचने का काम करते है। पुलिस ने मौके से लकड़ी लदा एक ट्रक और 4 मोबाइल जब्त किया है। फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *