
रांची में सफल रहा कोरोना टीकाकरण रिहर्सल, राज्य में 1.25 लाख सीरिंज की व्यवस्था..
कोरोना की वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को झारखंड के 20 जिलों में ड्राई रन किया गया| रांची में सदर अस्पताल समेत 16 CHC केंद्रों पर टीकाकरण का ड्राई रन आयोजित किया गया। इस दौरान हर केंद्र पर कुल 448 लोगों पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया। ये रिहर्सल पूरी तरह सफल रहा तथा कहीं से…