खूंटी में 10 हजार रुपए घूस लेते असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार..

एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को खूंटी जिला परिषद कार्यालय से असिस्टेंट इंजीनियर अशोक कुमार को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अशोक कुमार को रांची ऑफिस ले आई।

पीड़ित मानगोविंद का आरोप था कि उन्होंने जिला परिषद् खूंटी के अधीन एक योजना का काम कराया था। उनकी बकाया राशि 181670 रुपये के बिल की निकासी के एवज में अशोक कुमार ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। मानगोविंद की शिकायत का एसीबी ने सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सत्य पाया। इसके बाद इस मामले में एसीबी ने पांच अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की और छह अप्रैल को तय कार्यक्रम के अनुसार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने अशाेक कुमार को आज उनके ही ऑफिस से घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। अशोक कुमार हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं।