अब झारखंड सरकार करेगी मड़ुआ की बिक्री और ब्रांडिंग, जेटीडीएस शुरू करेगी मड़ुआ मिशन..
मड़ुआ एक पारंपरिक-पौष्टिक अनाज जिसे झारखंड की पहचान माना, उसे दोबारा प्रचलन में लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी (जेटीडीएस) के माध्यम से इसकी बिक्री की जाएगी। आने वाले दिनों में सरकारी स्तर पर मड़ुआ की पैकिंग की जाएगी। इसके साथ ही किसान समूह को कंपनी…