खूंटी: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, एनआईए ने बरामद किए भारी मात्रा में विस्फोटक..
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खूंटी जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जिलिंगकेल स्थित कोरांगबुरू पहाड़ी से बुधवार को छापेमारी के दौरान एनआईए ने 100 मीटर कोडेक्स वायर व 126 पीस जिलेटिन की छड़ बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये सब हाई एक्सप्लोसिव यानी कि भारी तबाही मचाने वाली…