बारिश के कारण हुंडरू, जोन्हा और दशम जल प्रपात उफान पर..

रांची : इस साल हुई लगातार बारिश और यास तूफान के कारण बांध में जलस्तर काफी बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से राजधानी रांची के तीनों बांध लबालब हो गए हैं। अच्छी बारिश जारी रहने पर अगले माह के अंत तक तीनों बांध का फाटक खोल कर पानी निकालना पड़ सकता है। यहीं नहीं हुंडरू, जोन्हा और दशम जल प्रपात भी उफान पर है। हटिया बांध में जलस्तर पिछले साल की तुलना से 16 फीट अधिक है। रुकका, कांके और हटिया बांध में पिछले साल की तुलना में जलस्तर काफी अधिक है। रुक्का बांध का जलस्तर में 4 फीट और कांके बांध के जलस्तर में 2 फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में रुक्का बांध का जलस्तर 23 फीट है। वही कांके बांध में 21 फीट 5 इंच और हटिया बांध में 20 फीट 9 इंच पानी है। हटिया बांध के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने बताया कि बारिश का मौजूदा मिजाज कायम रहा, तो बांध का जलस्तर अधिकतम स्तर तक पहुंचने में एक से डेढ़ महीने का ही समय लगेगा। जिसके बाद फिर फाटक खोलना पड़ सकता है।