ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शेख बिलाल की खेत से युवती का सिर बरामद..

ओरमांझी जंगल में मिले सिर कटी युवती के लाश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| 9 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने युवती का सिर बरामद कर लिया है|पुलिस ने इसे पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती से बरामद किया है, जो की अब तक इस केस के मुख्य आरोपी शेख बिलाल का गांव है| बताया जा रहा है कि जिस खेत से युवती का सिर बरामद हुआ है वो भी शेख बिलाल है|

जितनी बर्बरता के साथ शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर वार किया गया था, ठीक वैसे ही सिर भी बरामद हुआ है| हत्यारे ने कटे हुए सिर को नमक में डालकर रखा गया था, शायद ऐसा सिर के गलने के लिए किया गया था|

चलिए आपको इस घटना की पूरी टाइमलाइन बताते हैं…
3 जनवरी को ओरमांझी के जंगल में एक सिर कटी हुई युवती की लाश मिली थी| लाश की हालत ऐसी थी कि उसे देखकर साफ पता चल रहा था है कि किसी ने बड़ी बर्रबरता से उसकी हत्या की है| युवती के प्राइवेट अंगों पर भी काफी बार प्रहार किया गया था|

इसके बाद से पुलिस लगातार इस मामले की पूरी गुत्थी सुलझाने में जुटा था| बिना सिर के इस शव की शिनाख्त भी मुश्किल हो रही थी| और ऐसे में पुलिस को धर से अलग हुए सिर की तलाश थी| इसे लेकर लगातार खोजबीन भी चल रही थी| करीब 400 पुलिसकर्मियों को इस कार्य के लिए लगाया गया था|

लड़की की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अखबारों में इश्तहार भी दिया, धर पर मिले कुछ पहचान चिन्ह भी बताए| इसके बाद कुछ लोग शव पर दावा करने भी आये| लेकिन 10 जनवरी को चान्हो गांव के एक परिवार ने आशंका जताई कि सिर कटी युवती की लाश उनकी बेटी हो सकती है| रिम्स ले जाकर जब परिवार से शव की शिनाख्त करवाई गई तो, उस परिवार ने बताया कि उनकी बेटी के हाथ-पांव में काला धागा बंधा था साथ ही उसके पांव पर जले का निशान था| ये सब उस बरामद शव से मेल खा रहा था| परिवार वालों ने ये भी बताया कि उनकी बेटी पिछले 2 महीने से लापता है|

परिवार से मिले सुराग तथा कई और बिंदुओं के आधार पर पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की| इसी बीच शेख बिलाल नाम के एक शख्स का नाम सामने आया|

अब आपको बताते हैं कि कौन है ये शेख बिलाल और किस तरह इसके तार इस हत्या से जुड़े हैं..
दरअसल, युवती की लाश पर दावा करने परिवार ने बताया था की उनकी बेटी ने लगभग 10 महीने पहले बलसोकरा गांव के खालिद के साथ प्रेम विवाह किया था| हालांकि खालिद पहले से ही शादीशुदा था और उसका सुसराल, वहीं युवती के घर से थोड़ी दूर पर था| यहां इन दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर बाद में दोनों ने शादी रचा ली| शादी के बाद युवती अपने पति खालिद के साथ बलसोकरा में रहने लगी| करीब दो महीने पहले, पति से हुए अनबन के बाद युवती वापस अपने मायके आकर रहने लगी| इस दौरान वो युवती शेख बिलाल के संपर्क में आयी और एक दिन अचानक वो गायब हो गई|

इसके बाद से पुलिस ने शेख बिलाल को ढ़ुंढ़ने का अभियान तेज कर दिया| कई लोगों से पूछताछ की गई| बिलाल की पत्नी व बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसी की निशानदेही पर आज बिलाल के खेत में गड़ा युवती का सिर बरामद हुआ है| वहीं घटना के दिन से बिलाल भी फरार है और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है| ऐसे में बिलाल पर हत्या का शक पुख्ता हो गया है| बिलाल पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है|

अब पुलिस ने सरगर्मी से शेख बिलाल की तलाश शुरू कर दी है| इस बाबत बिलाल की तस्वीर भी जारी कर गई है| रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बिलाल का सुराग देनेवालों को लिए 5 लाख रूपये के पुरस्कार की भी घोषणा की गई है|