देवघर: देवघर एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरता दिख रहा है। दरअसल उम्मीद की जा रही थी कि पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर इस साल ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। लेकिन अब इसके लिए देवघर-मधुपुर लोक निर्माण विभाग रोड से एयरपोर्ट प्रविष्टि तक एप्रोच रोड को लेकर विवाद की स्थिति बनती दिख रही है।
ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम में देरी होनी संभव है। देवघर जिला प्रशासन के मुताबिक देवघर-मधुपुर एप्रोच रोड के लिए 320 मीटर रास्ते की जरूरत है। इसमें 145 मीटर लंबाई और 13 मीटर चौड़ाई यानी 2574 वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता होगी। इनमें से सभी जमीन रैयती है। इसके अधिग्रहण में नियमत्त: सांसद निधि का उपयोग संभव नहीं। जिला प्रशासन की इस सूचना पर सांसद निशिकांत दुबे ने अब सवाल उठाया है।
सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर के जरिए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारे पर देवघर डीसी देवघर एयरपोर्ट नहीं चालू करने का हर तिकड़म चला रहे हैं। मेरा देवघर के हर नागरिकों से अनुरोध है कि केवल 2 हजार 500 वर्ग जमीन जिसकी कीमत मात्र 11 लाख है, चंदा के तौर पर सरकार को देकर पंजीकरण कराइए। बता दें कि देवघर डीसी ने शुक्रवार को गोड्डा सांसद को एक लेटर लिखा है।
एयरपोर्ट के एप्रोच रोड के लिए 2574 वर्ग मीटर रैयती जमीन का अधिग्रहण करना होगा। भूमि अधिग्रहण और अधिगृहीत जमीन का मुआवजा के लिए सांसद निधि का उपयोग संभव नहीं है। ऐसे में रैयतों से जमीन अधिग्रहण के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।