झारखंड सरकार का निर्देश, अब शुक्रवार को किया स्कूल बंद तो होगी FIR

रांची: हेमंत सरकार द्वारा शुक्रवार को स्कूल बंद करवाने वालों पर प्राथमिकी करवाने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले की गंभीरता से देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में रविवार को ही सप्ताहिक अवकाश देने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ कहा है कि इसे सख्ती से लागू रखना है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सोमवार को सभी उपायुक्तों को इसे लेकर पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति चाहे वो स्थानीय लोग हों, शिक्षक या कोई दबंग, राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध शुक्रवार को स्कूल बंद करवाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों की पहचान कर प्राथमिकी भी करने की इजाजत दे दी गयी है. साथ ही साथ निर्देश यह भी दिया गया है कि उर्दू विद्यालयों को छोड़कर बाकी विधालय चाहे मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हो या फिर हिंदू बहुल क्षेत्र में साप्ताहिक अवकाश रविवार को ही दिया जाएगा.

आपको बता दें कि शिक्षा सचिव के मुताबिक अब सभी स्कूलों में रविवार को ही अवकाश हो रहे हैं. कुल जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर करीब 400 स्कूलों में उर्दू शब्द जोड़ दिया गया था और इन विधालयों में शुक्रवार को अवकाश देने की परंपरा शुरू कर दी गयी थी. शिक्षा सचिव ने अवकाश के दिन बदलनेवाले सभी विधालयों की प्रबंध समितियों को भंग करने का निर्देश पूर्व में ही दे दिया था. सूत्रों के अनुसार तीन-चार और जिलों से अभी रिपोर्ट आने बाकी है. जिसके बाद विभागीय मंत्री को पूरे स्कूल की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

राज्य में कुल कितने उर्दू स्कूल हैं..
राज्य में कुल उर्दू स्कूलों की संख्या 592 है. जिनमें 298 प्राथमिक है और 258 प्रारंभिक तथा 36 माध्यमिक विधालय हैं. आपको बता दें कि जब से सर्व शिक्षा अभियान लागू हुआ है उसके बाद से सभी उर्दू स्कूल अब प्रारंभिक व प्राथमिक स्कूलों की श्रेणी में आते हैं. साथ ही साथ इनमें पढ़ाई समेत अन्य लाभदायक योजनाएं सामान्य स्कूलों की तरह संचालित की जाती है.