सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक आज नहीं हो पाए ED के समक्ष पेश, दिया इस बात का हवाला..

रांची: सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू आज ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पाए. झारखंड के साहिबगंज जिले के टेंडर विवाद और मनी-लांड्रिंग की जांच की आंच उन तक भी पहुंची. जिसे लेकर ईडी ने 26 जुलाई को समन जारी किया था. जिसमें 01 अगस्त को उन्हें ईडी के कार्यालय हाजिर होने को कहा गया था. लेकिन, खबरों की माने तो वर्तमान में चल रहे झारखंड विधानसभा के मानसून सूत्र का हवाला देते हुए अभिषेक प्रसाद ने ईडी से समय मांगा है. हालांकि, ईडी की ओर से ऐसी कोई भी सूचना आधिकारिक रूप से नहीं दी गयी है. गौरतलब है कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा इसी मामले में ईडी के रिमांड में हैं. उन्होंने पूछताछ के दौरान सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का भी जिक्र किया था. बस फिर क्या था ईडी को पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बात का विवरण मिला. जिसके बाद जांच की आंच सीएम सोरेन के प्रेस सलाहकार तक पहुंच गयी.

आपको बता दें कि यूं तो कई दिनों से कयास लगाए ही जा रहे थे कि पंकज मिश्रा के बाद ईडी कभी भी अभिषेक प्रसाद पिंटू तक पहुंच सकती है. इसे लेकर सरयू राय ने पूर्व में ट्वीट भी किया था. इधर, ईडी की टीम ने समन भेजने के बाद साहिबगंज का दौरा भी किया. उन्होंने अभिषेक प्रसाद की मिर्जा चौक थाना क्षेत्र के पकड़िया में स्थित कंपनी का खनन पट्टा भी देखा. बता दें कि ईडी ने कंपनी मिश्र शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के दस्तावेजों को भी खंगाला. जानकारी के मुताबिक अभिषेक को इस खदान की लीज 2016 में ही मिली थी. जो करीब 1170 डिसमिल के क्षेत्र में फैली है.