अब सरकारी कर्मचारियों को बायोमैट्रिक हाजिरी लगाना होगा अनिवार्य..

रांची : अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अब आपकी हाजरी रजिस्टर में नहीं बल्कि बायोमेट्रिक में लगेगी। आपको बता दें की एक अप्रैल से सरकारी कार्यालयों में हाजिरी बायोमैट्रिक से लगाना अनिवार्य होगा। सचिवालय सहित झारखंड के सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक से हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं बिना बायोमैट्रिक हाजिरी के किसी भी कर्मचारी और अफसर का वेतन नहीं बनेगा। क्रमिक, प्रशासनिक एवम राज भाषा विभाग ने इसकी सूचना जारी करदी है। जिसे लेकर अफसरों की बैठक भी हुई।

काम में तेजी लाने के लिए लगाए जा रहें है बायोमैट्रिक..
बताया जा रहा है की इस बायोमैट्रिक उपस्थिति सिस्टम को लगाने के पीछे की वजह कामों में पारदर्शिता और सरकारी कामों में तेजी लाने के लिए ये किया जा रहा है। हालांकि आपको बता दें की बायोमैट्रिक से हाजिरी लेने की व्यवस्था पहले से ही लागू थी लेकिन कोरोना महामारी के संक्रम को फैलने से बचने के लिए इस व्यवस्था को कोविड काल में रोक दिया गया था। जिसके बाद १० फरवरी को स्वास्थ विभाग मंतव्य दिया की अब झारखंड में कोरोना के केस ना के बराबर हैं इसीलिए बायोमैट्रिक से हाजिरी लेने की परक्रिया शुरू की जा सकती है. हालाँकि 3 महीने से कम समय के लिए नियोजित कर्मचारियों को इससे छूट दी जाएगी.

400 से ज्यादा बायोमैट्रिक मशीनें लगाईं जाएंगी..
झारखण्ड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में 275 बायोमेट्रिक मशीन लगी हुई हैं। जिनकी संख्या को अब बढ़ाकर निगम 445 तक करेगा। वहीं निगम में अफसरों की तरफ से 170 के लगभग नई मशीनें लगाने की मांग बैठक में आई जिस पर एक-दो दिन में प्रक्रिया पूरी किए जाने की संभावना है।