अब रांची के पब्लिक टॉयलेट में हर घंटे होगी सफाई, हाइजीन का रखा जाएगा पूरा ख्याल..

राजधानी रांची में नगर निगम की ओर से जगह जगह पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं। अब रांची नगर निगम शहर के इन सभी पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई को लेकर तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं इन सभी टॉयलेट्स की हर घंटे सफाई कराई जाएगी। इस कार्य के लिए नगर निगम एजेंसी हायर करने की तैयारी में है। इसके बाद पूरे शहर के सभी पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल के लिए बेहतर बन सकेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में पब्लिक टॉयलेट की गंदगी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हर घंटे सफाई के बाद छिड़काव
नगर निगम द्वारा हायर की जाने वाली सफाई एजेंसी पूरे शहर में अपनी टीम की तैनाती करेगा। ये टीम हर एक घंटे के बाद पब्लिक टॉयलेट की सफाई करेगी। इससे टॉयलेट का इस्तेमाल करने वालों को किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा। ये टीम हर घंटे सफाई के बाद टॉयलेट में छिड़काव भी करेगी।

सिटी में हैं 80 मॉड्यूलर टॉयलेट
आपको बता दें कि निगम ने सिटी के कुछ मुख्य इलाकों का सर्वे कराकर पुरुषों और महिलाओं के लिए मॉड्यूलर टॉयलेट बनवाए हैं। लेकिन सफाई और मेंटेनेंस नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रांची के हेल्थ ऑफिसर रांची ने बताया कि पब्लिक टॉयलेट में गंदगी को लेकर कई बार मामला संज्ञान में आया। फिलहाल सफाई का काम दिन में एक बार किया जाता था जिससे कहीं न कहीं गंदगी के कारण लोग टॉयलेट यूज करने से बचते हैं। अब हमने हर घंटे सफाई की योजना बनाई है। सुबह से रात तक हर घंटे सफाई कराई जाएगी। लोगों की हेल्थ और टॉयलेट के हाइजीन से अब कोई समझौता नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×