सीएम मानहानि मामला: ट्विटर और फेसबुक के हेड ऑफिस को भेजा गया नोटिस..

रांची : सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में ट्विटर और फेसबुक के हेड ऑफिस को नोटिस भेजा गया है। केस की सुनवाई कर रही जज वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने शिकायतकर्ता को ट्विटर और फेसबुक के मुख्य ऑफिस को प्रतिवादी बनाने का आदेश दिया था।

दरअसल गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन की ओर से 4 अगस्त 2020 को सांसद निशिकांत दुबे,ट्विटर और फेसबुक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। सीएम हेमंत ने निशिकांत दुबे,ट्विटर और फेसबुक पर 100-100 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा किया था।

अब कोर्ट के आदेश पर फेसबुक के कैलिफोर्निया और ट्विटर सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड ऑफिस पर विधि एवं न्याय मंत्रालय के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। नोटिस ऑफिस के पते पर स्पीड पोस्ट और ईमेल के जरिए भेजा गया। कोर्ट ने दोनो सोशल मीडिया से अपना मंतव्य प्रस्तुत करने को कहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।