खूंटी: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, एनआईए ने बरामद किए भारी मात्रा में विस्फोटक..

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खूंटी जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जिलिंगकेल स्थित कोरांगबुरू पहाड़ी से बुधवार को छापेमारी के दौरान एनआईए ने 100 मीटर कोडेक्स वायर व 126 पीस जिलेटिन की छड़ बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये सब हाई एक्सप्लोसिव यानी कि भारी तबाही मचाने वाली विस्फोटक हैं। ये विस्फोटक पूर्व में गिरफ्तार भाकपा माओवादी नैना उर्फ बिरसा बिरहोर उर्फ बिरसामुंडा की निशानदेही पर बरामद किए गए है।

गौरतलब है कि ये पूरा मामला सरायकेला-खरसांवा के कुकड़ूहाट में 14 जून 2019 को पांच पुलिसकर्मियों की हत्या व हथियार लूट से संबंधित है। 15 जून 2019 को इस मामले में सरायकेला-खरसावां के तिरूलडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। झारखंड पुलिस ने इस केस में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था साथ ही पूरे प्रकरण में दो चार्जशीट भी दाखिल की थी।

इसके बाद इस केस को एनआईए ने टेकओवर किया और 9 दिसंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की। इस केस पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने भाकपा माओवादियों से संबंधित पांच और नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के दौरान आरोपी नैना उर्फ बिरसा बिरहोर ने एनआईए को बताया कि खूंटी के जिलिंगकेल स्थित कोरांगबुरु पहाड़ी पर उसके अन्य नक्सली साथियों ने विस्फोटक छुपाकर रखा है।

इस इनपुट पर एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों की मदद से कोरांगबुरू पहाड़ी पर छापेमारी की, जिसमें खतरनाक विस्फोटकों की बरामदगी हुई। नैना द्वारा पूछताछ में ये भी बताया गया है कि नक्सली उक्त विस्फोटक का इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ करने वाले थे। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×