Headlines

झारखंड में नक्सली कर रहे महंगी और हाईटेक बाइक का इस्तेमाल..

चाईबासा: खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रिमो दिनेश गोप समेत 16-17 की संख्या में उग्रवादी शामिल थे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ होता रहा। मुठभेड़ के दौरान अंधेरा होने के कारण उग्रवादी जंगल के रास्ते भाग गए। खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने अंदेशा जताया है कि मुठभेड़ में एक-दो उग्रवादी घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उग्रवादी आठ मोटरसाइकिल से आए थे। पुलिस द्वारा जब्त की गइ बाइकों में दिनेश गोप की रॉयल इंफिल्ड बाइक भी है, जिस पर वह घूमता है।

नक्सलियों के पास से मोटरसाइकिल बरामद हुई। जो बहुत अच्छी, महंगी और हाई मॉडल की हैं। जब्त मोटरसाइकिल को देख कर लगता है जैसे नक्सली बाइक के दीवाने रहे हो। नक्सलियों की बाइक के प्रति दीवानगी हैरान कर देने वाली है। एक से बढकर एक मॉडल झारखंड में मुठभेड़ के बाद जब्त की गई बाइक एक से बढकर एक है।

मुठभेड़ के दौरान अंधेरा छाने के कारण पुलिस ने सर्च अभियान बंद कर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की। इसके बाद शनिवार की सुबह छानबीन अभियान के दौरान पुलिस ने जोनल कमांडर शनिचर का शव बरामद किया। वैसे एक उग्रवादी के मारे जाने की जानकारी पुलिस को मुठभेड़ के बाद ही हो गई थी।

मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त बल और आगे की कार्रवाई के लिए सीआरपीएफ 94 बटालियन और एक जेजे एसटीएफ की टीम को भेजा गया। घटनास्थल पर छानबीन के दौरान एक उग्रवादी का शव पाया गया। आस-पास के ग्रामीणों ने मृत उग्रवादी की पहचान पीएलएफआइ के कुख्यात जोनल कमांडर शनिवार सुरीन के रूप में की। उसके उपर झारखंड सरकार द्वारा दस लाख का ईनाम घोषित था। बता दें कि उस क्षेत्र के ग्रामीण शनिचर सुरीन के आतंक से काफी डरे हुए थे। इसके विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही थी।

बता दें कि अपराधियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, देसी 7.65 एमएम पिस्टल एक, दो मैगजीन, 22 राउंड जिंदा गोली, खोखा सात पीस, एक वायरलेस सेट, स्मार्ट फोन छह, मोबाइल सिम एक, आठ मोटरसाईकिल, तीन पीठ बैग, प्रतिबंधित पीएलएफआइ संगठन के लेवी मांगने के पर्चा और चंदा रशीद समेत कई अन्य सामग्री मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *