आरयू पहुँची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, महिला सुरक्षा कमिटी गठन करने का दिया निर्देश..

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम महिला सुरक्षा कमिटी के बारे में जानकारी के लिए रांची विश्वविद्यालय पहुंची। जिसके बाद आरयू और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने विश्वविद्यालय को छात्राओं और महिला कर्मियों सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द इंटरनल कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा कमिटी के गठन से सभी शिक्षण संस्थानों में छात्राओं व महिला कर्मियों के लिए एक भयमुक्त माहौल होगा जो उनके लिए लाभकारी होगा।

उन्होंने बताया कि सभी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए इंटरनल कमेटी में सदस्यों को मनोनीत करना है। हालांकि कमेटी का गठन 2019 तक हो जाना चाहिए था, लेकिन रांची विश्वविद्यालय द्वारा इंटरनल कमेटी का गठन नहीं किया गया। आयोग को आपत्ति थी कि पहले से रांची विश्वविद्यालय में चल रहे विमेंस रिड्रेसल कमिटी और विमेंस ग्रीवांस सेल से काम नहीं चलेगा, उन्होंने तत्काल इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये महिला सुरक्षा कमिटी प्रत्येक माह एक बैठक करेगी जिसके बाद टीम बैठक की रिपोर्ट यूजीसी की वेबसाइट पर अपलोड करेगी।

विवि की प्रति कुलपति कामिनी कुमार ने आयोग की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर महिला सुरक्षा कमिटी के समानांतर महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कमिटी कार्य कर रही है, जिसे अब इंटरनल कमिटी का स्वरूप दे दिया जाएगा। मौके पर आयोग की टीम के साथ विवि की प्रति कुलपति कामिनी कुमार, कुलसचिव एमसी मेहता, डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.