अंकिता मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग एक्टिव, कल होगी परिजनों से मुलाकात..

अंकिता हत्याकांड मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) एक्टिव हो गया है। वहीं दुमका में अब भी धारा 144 लागू रखने का निर्णय लिया गया है। दुमका उपायुक्त के अनुसार जब तक पूरी तरह से हालात काबू में नहीं आते, तब तक वर्तमान दिशा निर्देश ही लागू रहेगा। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले में साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। जनता के बीच अफवाह और भ्रामक खबर फैलाने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है। साथ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए है। हालांकि दुमका के साइबर डीएसपी भी इन सभी चीज़ों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

राष्ट्रीय महिला आयोग कर रही जांच..
वहीं अब अंकिता हत्याकांड का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच चुका है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिछले दिनों ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी से 7 दिनों के भीतर जवाब मंगा है। इसके अलावा आज यानी मंगलवार को महिला आयोग की टीम के 2 सदस्य रांची पहुंच चुकी हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार आयोग की अंडर सेक्रेट्री शिवानी डे और वरिष्ठ सदस्य सालनी कुमारी इस मामले में जांच-पड़ताल करने और सूचना जुटाने के लिए रांची आ चुकी हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली से रांची आते ही डीजीपी कार्यालय पहुंच पूरी घटना की जानकारी ले रही हैं। इसके साथ ही महिला आयोग की टीम कल अंकिता के परिजनों से मिलने दुमका जाएगी। हालांकि फिलहाल वह इस मामले को लेकर रांची में अधिकारियों के साथ बातचीत करने में लगी हुई है।

अपराधी हो गया था फरार..
गौरतलब हो कि शाहरुख नामक अपराधी ने 23 अगस्त की रात अपने घर में सोती हुई अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। वहीं घटना को अंजाम देते ही शाहरुख मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *