देवघर के मधुपुर उपचुनाव के दौरान शिकायतों के आधार पर एसडीओ को हटाने का आदेश दे चुके चुनाव आयोग ने अब वहां के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को भी हटाने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व राज्य सरकार से तीन अधिकारियों की सूची भेजी गई थी, जिसमें से नैंसी सहाय के नाम पर निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है। नैंसी सहाय को तत्काल प्रभाव से देवघर उपायुक्त का प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है।
सोमवार को जारी अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाते हुए उनके स्थान पर नैन्सी सहाय को देवघर डीसी बनाया है। इस तरह से नैन्सी सहाय एक बार फिर देवघर की कमान संभालेंगी। नैन्सी सहाय वर्ष 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। बता दें कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का मतगणना आगामी 2 मई, 2021 को होना है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने नैन्सी सहाय को देवघर जिले का कमान सौंपा है। अब मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का मतगणना कार्य नैन्सी सहाय की देखरेख में होगी।
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने दो दिन पहले पहले सरकार को निर्देश देकर मधुपुर के एसडीओ सह मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद को बदल दिया था। राज्य सरकार ने इस आदेश पर अमल करते हुए नीरज कुमार सिंह को मधुपुर का एसडीओ सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनाया था। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने पहले एसडीओ और फिर डीसी को गलत रिपोर्टिंग करने के कारण हटाया है। चुनाव के बाद एसडीओ की ओर से भेजे गए आंकड़े पड़ताल के क्रम में व्यापक पैमाने पर बदल गए और इन्हीं आंकड़ों को उपायुक्त ने भी अग्रसारित कर दिया था। इसी आधार पर यह कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने दोनों अधिकारियों को हटाने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अधिसूचना के आधार पर नैंसी सहाय शीघ्र देवघर में प्रभार लेंगी।
बीजेपी ने उक्त अफसरों की आयोग से की थी शिकायत..
मधुपुर उपचुनाव को लेकर उक्त अधिकारियों की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी। इसके बाद आयोग के निर्देश पर पहले मधुपुर एसडीओ को हटाया उसके बाद अब देवघर डीसी को हटाने का निर्देश दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में अधिकारियों की भूमिका पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह है। इस सिलसिले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर भी शिकायत संबंधी एक ज्ञापन सौंपा था।