ओएनजीसी प्रबंधन के खिलाफ चल रहे प्रगतिशील वाहनचालक संघ का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी रहा| बुधवार को आंदोलन स्थल पर भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश के एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी पहुंचे| दोनों नेताओं ने आंदोलनकारी चालकों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया|
इस दौरान अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज ये पुराने चालक छ: दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन प्रबंधन इनकी सुध नहीं ले रही| प्रबंधन भ्रष्ठ ठेकेदार के मनमानी पर अंकुश लगा कर चालकों को नियोजित करने के बजाय संवेदनहीन मूक दर्शक बनी हुई है| इससे ओएनजीसी को ही करोड़ों की क्षति हो रही है।बाउरी ने कहा कि ओएनजीसी प्रबंधन शीघ्र पुराने चालकों को नियोजित करवाए या ठेका कम्पनी के कार्यादेश को रद्द कर कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करे| अगर प्रबंधन ऐसा नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगें।
वहीं ओएनजीसी ऑफ़िसर्स एशोसिएशन ने भी प्रबंधन से इस गतिरोध की ओर सकारात्मक पहल करने मांग की है।
आपको बता दें कि वाहन चालकों का यह भूख हड़ताल एचएससीएल बिल्डिंग स्थित ओएनजीसी मुख्य कार्यालय के समक्ष जारी है। आंदोलनकारी ओएनजीसी के पुराने चालकों को नए ठिकेदार सतकरतार टूर एण्ड ट्रेवेल्स के द्वारा नियोजित करने एवं चालकों को उनकी न्यूनतम मज़दूरी देने की मांग को लेकर छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं|
बुधवार को लगातार इस हड़ताल में मंटू महतो, असरूद्धीन अंसारी, वृन्दावन रजवार, सुरेश मांझी शामिल हुए| वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं में मुख्य रूप से कुमार अमित,भाजपा के जिलामहामंत्री जयदेव राय, धर्मेंद्र महथा, लालबाबू, प्रगतिशील वाहन चालक संघ के अध्यक्ष शंकर महतो, बसंत सिंह, प्रभाकर महतो, शशिभूषण सिंह, ताजउद्दीन अंसारी,सुमित दास, रिजुलाल महतो,भोला नाथ सिंह, सुनील सिंह, रामू बाउरी, आशीष महतो, असरूद्दीन अंसारी,भरत दसौंधी, आशिष कुमार, विजय सिंह, अमित महतो, ताजुद्दीन अंसारी,विकास महतो, नारायण महतो, देवेन्द्र महतो रंजित गुप्ता, राजु छावड़ा, अमित बाउरी,और भोला नाथ सिंह शामिल थे|