रांची: झारखंड में अगले 05 दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम केंद्र रांची ने 16 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के अनुसार रक्षा बंधन के अलावा स्वतंत्रता दिवस में भी बारिश खलल डाल सकती है. बता दें की इस बार राज्य में मौसम ने किसानों को निराश किया है. कम बारिश की वजह से धान के बिछड़े सूख गए लेकिन अब हो रहे लगातार बारिश से किसानों के चेहरे थोड़े खिल गए हैं. राज्य में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश अभी इसी तरह तीन-चार दिन और रहेगी पिछले 24 घंटों में लगभग 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी हवा..
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को राज्य के दक्षिण मध्य भाग में बारिश होगी. 13 अगस्त को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ और दक्षिणी इलाके जैसे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां भारी बारिश होगी. जबकि 14 अगस्त को पलामू प्रमंडल और राज्य के मध्य भाग में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 05 दिन 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेगी.
13 अगस्त से बन रहा नया सिस्टम..
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो 13 अगस्त से फिर नया सिस्टम बना रहा है. फिलहाल पूरे झारखंड में एक विक्षोभ बना हुआ है. जिस कारण पिछले दो-तीनों से राज्य के कई हिस्सो में जमकर बारिश हुई है.