अधिवक्ता राजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज..

झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कैश बरामदगी मामले में वकील राजीव कुमार के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. बता दें कि राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ₹50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था. अधिवक्ता राजीव कुमार मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है पुलिस का दावा है कि पूछताछ में राजीव कुमार ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. कैश बरामदगी मामले में आरोपी राजीव कुमार को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

50 लाख रुपए के साथ कोलकाता पुलिस ने पकड़ा..
बता दें कि अधिवक्ता राजीव कुमार को बंगाल पुलिस ने ₹50 लाख के साथ पकड़ा था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी कर ली गई थी बताया जा रहा है कि राजीव कुमार ने कोलकाता के एक व्यवसाई के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को मैनेज करने के एवज में बड़ी रकम की मांग की थी. पहले10 करोड़ रुपए की मांग की थी बाद में 4 करोड़ की मांग की गई और आखिरकार 1 करोड़ रुपए पर डील फाइनल हुई. कहा जाता है कि राजीव कुमार इसी 1 करोड़ रुपए की पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपए लेने कोलकाता गए थे. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था.