झारखंड में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच एक फेसबुक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रदेश के अगले मुख्यमंंत्री की बात की जा रही है। इसमें लिखा है कि ” झारखंड के अलगे मुख्यमंत्री भाजपा विधायक अमर बाउरी बन सकते हैं। वहीं मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी का सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया “। यह पोस्ट भाजयुमो चंदनकियारी के आइडी से की गई। वहीं इस पोस्ट में 29 लोगों को टैग भी किया गया हैं। हालांकि इस पोस्ट के लिए बीजेपी ने विरोधी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अमर बाउरी को जो लोग आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते हैं, उनलोगों ने ही यह पोस्ट किया है। यह पोस्ट एक फेक आइडी से किया गया है। वहीं जांच के बाद इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।
![](https://jharkhandupdates.com/wp-content/uploads/2022/09/Dandiya-Night.jpg)
चंदनकियारी के विधायक को बताया सीएम चेहरा!
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा चंदनकियारी के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर चलाया जा रहा था। जिसमें शुक्रवार को चंदनकियारी के विधायक और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी को प्रदेश का सीएम चेहरा कहा गया। वायरल पोस्ट में कहा गया है कि अमर कुमार बाउरी राज्य में भाजपा के तरफ से सीएम का चेहरा बन सकते हैं।
भाजपा नेताओं का बयान..
वहीं चंदन कियारी विधायक अमर बाउरी ने वायरल पोस्ट को फेक न्यूज बताया है। साथ ही उसका पूरी तरह से खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह वविरोधी खेमे की करतूत है। जो उनका बुरा चाहते हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि इस मामले में भाजपा के जिला मंत्री और अमर कुमार बावरी के नजदीकी जय देव राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गलत न्यूज़ एक फेक आइडी से चलाई जा रही है। जो कि एक गलत नाम से बना हुआ है। यह विरोधियों का काम है । वह चाहते है कि अमर बाउरी को राजनीति नुकसान पहुंचाना चाहते है।