बोकारो : सेवानिवृत्त संयंत्रकर्मियों को नए साल में एरियर मद में इतने रुपये का होगा भुगतान..

महारत्न कंपनी सेल में स्थायी कर्मचारी और अधिकारियों के पे रिवीजन के मद में एरियर भुगतान किए जाने के बाद अब प्रबंधन सेवानिवृत्त संयंत्रकर्मियों को इस मद में राशि की अदायगी नए साल में करने जा रहा है। इस बाबत सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रकम का भुगतान उन्हें जनवरी माह में कर दिया जाएगा। बता दें की स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में कर्मचारी-अधिकारियों के पे रिवीजन पर समझौता होने के बाद उन्हें एक अप्रैल 2021 से बकाया एरियर का भुगतान 18 नवंबर 2021 को कर दिया गया है, लेकिन कंपनी से रिटायर कर्मी अब तक इसके लाभ से वंचित हैं। इसका कारण यह है कि सेल से सेवानिवृत्त होने वाले संयंत्रकर्मियों को कंपनी द्वारा दी जाने वाली वित्तीय राशि के अलावा प्रबंधन अन्य रकम का बोझ वहन करने की स्थिति में नहीं था। कंपनी के खजाने पर संतुलन बनाए रखने के लिए स्थायी कर्मी व रिटायर कर्मियों के लिए अलग-अलग एरियर की राशि का प्रबंध करने का निर्णय लिया गया था। अब जबकि सेल की माली हालत में कुछ सुधार हुआ है तो सेल के रिटायर अधिकारी-कर्मचारियों को वेतन पुनरीक्षण के मद में एरियर भुगतान करने पर प्रबंधन ने अपनी मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है की कर्मचारियों का पे रिवीजन 13 फीसद एमजीबी व 26.6 फीसद पक्र्स पर बीते 22 अक्टूबर 2021 को प्रबंधन व श्रमिक संगठन के बीच किया गया, जबकि अधिकारियों का वेतन समझौता 15 फीसद एमजीबी व 35 फीसद पक्र्स पर हुआ है। इसकी अवधि एक जनवरी 2017 से आगामी 10 साल के लिए निर्धारित की गई है। ऐसे में इस अवधि के दौरान कंपनी की सेवा से विमुक्त हुए सेलकर्मियों को एक अप्रैल 2021 से एरियर का भुगतान जनवरी माह में कर दिया जाएगा। राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इससे बोकारो इस्पात संयंत्र सहित कंपनी के अलग-अलग इकाई में कार्यरत लगभग हजारों संयंत्रकर्मी लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *