गिरिडीह में आलू से भरे ट्रक पलटने पर निकला शराब ,मौके से फरार हुआ तस्कर..

झारखण्ड से बिहार अवैध रूप से शराब ले जाने का मामला आये दिन सुनने को मिलता है | कुछ ऐसा ही मामला गिरिडीह के पीरटांड़ में देखने को मिला | जहाँ ,आलू भरे ट्रक में शराब की पेटियां भर कर ले जाया जा रहा था | लेकिन ट्रक के पलटते ही इसका भंडाफोड़ हो गया | दरअसल , ट्रक के पलटते ही आलू की बोरियों के साथ शराब की पेटियां भी सड़क पर आ गिरी | जिसे देख आस -पास के लोगों ने इस बात की सुचना पुलिस को दी |

इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रक के साथ-साथ अवैध शराब की पेटियों को जब्त कर लिया गया | इधर ट्रक पलटते ही उस पर सवार ड्राइवर, खलासी के साथ तस्कर मौके से फरार हो गया | हालांकि , पुलिस पता लगा रही है कि ट्रक में लदी शराब नकली है या असली | वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब को कहां से ले जाया जा रहा था | आपको बता दें कि गिरिडीह से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है | साथ ही , इस अवैध धंधे में कई लोग शामिल हैं | जिसकी पुलिस द्वारा जाँच -पड़ताल की जा रही है |