पलामू: ACB ने जूनियर इंजीनियर व पंचायत सेवक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार..

एक शिकायत के बाद एसीबी पलामू की टीम ने बुधवार की दोपहर को चंदवा में दो जगहों पर धावा बोलकर घूस लेते कनीय अभियंता और पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया। बोदा पंचायत से रहने वाले रूपक क्रांति ने एसीबी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद कनीय अभियंता संतोष कुमार व बोदा पंचायत के पंचायत सचिव नंदकिशोर सिंह के पास टीम पहुँची और 10-10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी के इस कार्रवाई के बाद चंदवा प्रखंड कार्यालय में दहशत का माहौल देखने को मिला।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के बोदा पंचायत में 15 वें वित्त से चल रहे नाला मरम्मती योजना में जेई व पंचायत सचिव के द्वारा 5-5 प्रतिशत पीसी मांग की गई थी। जिसको लेकर लाभुक रूपक क्रांति के द्वारा एसीबी पलामू को शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में एसीबी के द्वारा विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई, इस दौरान चंदवा शहर से सटे सरोज नगर स्थित कनीय अभियंता व पंचायत सचिव के किराए के मकान से दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। शिकायतकर्ता रूपक क्रांति ने बताया कि उनसे जेई व पंचायत सचिव द्वारा 11-11 हजार रिश्वत मांगी गई थी, जिसे देने में वह असमर्थ था, बावजूद इसके उन पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया था। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। इधर एसीबी की टीम पकड़े गए पंचायत सचिव व जेई को अपने साथ लेकर चली गयी।