JPSC की मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी को, 4293 उम्मीदवार होंगे शामिल..

सातवीं से दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एक तरफ छात्र आंदोलनरत हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। JPSC इस बार 6 दिन के बजाय तीन दिन में ही सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पूरी कराने की तैयारी कर रहा है। झारखंड लोक सेवा आयोग की 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक होगी। मुख्य परीक्षाएं रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होंगी। इसकी तैयारी के लिए जेपीएससी के सचिव ने रांची के उपायुक्त को निर्देश दे दिया है। 7वीं से 10वीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में 4293 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वर्तमान में मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं 15 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।

जेपीएससी के सचिव ने रांची के उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा का का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक रांची जिला मुख्यालय के स्कूल और कॉलेजों में किया जाना है। इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं। आयोग ने इसके लिए परीक्षा केंद्रों की औपबंधिक सूची इनमें परीक्षा केंद्र, कितने कमरे हैं और कितने अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता है जिला को उपलब्ध कराया है।

इधर, JPSC की मुख्य परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए छात्रों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस सिलसिले में मोरहाबादी में धरना दे रहे छात्रों ने 7 दिसंबर को छात्रों का महाजुटान आयोजित करने का निर्णय लिया है। साथ ही छात्र राज्यपाल न्याय गुहार यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके तहत झारखंड राजभवन के सामने महाधरना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *