रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग राज्य में असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति करेगा. आयोग ने यह फैसला नगर विकास विभाग की अनुशंसा पर की है. इस दौरान कुल 77 असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 15 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हैं.
क्या चाहिए योग्यता..
इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदक को…
- वास्तुकला,
- बी प्लानिंग तथा
- सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है
- इसके अलावा अर्बन प्लानिंग,
- ट्रांसपोर्ट प्लानिंग,
- हाउसिंग,
- इन्वायरमेंट प्लानिंग,
- रीजनल प्लानिंग में से किसी एक में स्नातक की डिग्री भी अनिवार्य है.
- साथ ही साथ अभ्यर्थी के पास इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, नई दिल्ली की सदस्यता भी होनी चाहिए.
कैसे होगी नियुक्ति..
- आपको बता दें कि इन पदों के लिए 500 से कम आवेदन आए तो पर शैक्षणिक अर्हता एवं साक्षात्कार के अंक की गणना के अनुसार मेधा सूची बनायी जायेगी और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
- अगर आवेदन 500 से अधिक आए तो स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
किस श्रेणी के कितने पद..
- अनारक्षित : 32
- अनुसूचित जाति : 08
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 06
- अनुसूचित जनजाति : 20
- पिछड़ा वर्ग : 04