11 से 13 मार्च तक होगी जेपीएससी मुख्य परीक्षा, रांची में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र..

झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक रांची के 11 केंद्रों पर होगी। कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए होनेवाली मुख्य परीक्षा में 4,749 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम में कुल 4,885 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गये थे, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,749 अभ्यर्थियों ने ही फार्म भरे। मुख्य परीक्षा तीनों दिन दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से अपराह्न एक बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी छह पत्रों की परीक्षा क्रमवार आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सभी छह पत्रों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल नहीं होने पर मेधा सूची में संबंधित अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू..
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस संबंध में एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है।

अभ्यर्थी को पहचान पत्र लाना होगा..
परीक्षा के मद्देनजर आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत अभ्यर्थियों को प्रत्येक अटेंडेंस शीट के लिए दो-दो स्टांप साइज का फोटोग्राफ और वैध पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी OMR आधारित उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर प्रवेश पत्र, अटेंडेंस शीट और उत्तर पुस्तिका में दिये गये निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ कर भरें। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाद्य सामग्री, पाठ्यपुस्तक, बैग, अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर आने पर पूरी तरह से मनाही है। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। वहीं, परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद आने पर परीक्षा लिखने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

रांची के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा..
डीएवी कपिलदेव स्कूल, उर्सुलाइन कान्वेंट गर्ल्स स्कूल, संत पाल कालेज, संत जान हाई स्कूल, संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल, संत अन्ना इंटर कालेज, संत जेवियर इंटर कालेज, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, गोस्सनर कालेज सेंटर ए तथा गोस्सनर कालेज सब सेंटर बी, संत अलोइस उच्च विद्यालय।