सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए दिल्ली से रांची पहुंचे ईडी के संयुक्त निदेशक..

रांची: करीब 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन कर तीन नवंबर को कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली से खासतौर पर ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज बुधवार को रांची पहुंचे। ईडी ने विशेष संदेशवाहक के जरिए मुख्यमंत्री को समन भेजा है। संभावना है कि मुख्यमंत्री ईडी के समन के विरुद्ध कोर्ट जा सकते हैं। विधि विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद वे इस संबंध में निर्णय लेंगे।

इन तथ्यों के आधार पर सीएम को समन जारी..
ईडी ने साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूर्व में गिरफ्तार उनके बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर उन्हें समन किया है। ईडी को पूर्व में छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा मिला था, इसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक भी मिला था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित थे। पंकज मिश्रा पर ईडी की हिरासत में इलाजरत रहते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर अधिकारियों को धमकाने का मामला भी सामने आ चुका है।

छापेमारी में पूजा के सीए के पास से मिले थे नकदी..
खान विभाग के मंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन के कार्यकाल में विभाग की सचिव रहते हुए पूजा सिंघल ने अवैध खनन से अकूत धन एकत्रित की थी। गत छह मई को पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने से 17.49 करोड़ रुपये नकदी मिले थे। चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार ने यह स्वीकार किया था कि बरामद अधिकांश राशि पूजा सिंघल के माध्यम से मिले थे, जिसमें अवैध खनन से मिले रुपये भी शामिल थे।

प्रेम प्रकाश के पास से मिले थे सरकारी एके47..
इसके अलावा नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 राइफल व 60 कारतूस जब्त किए गए थे। इसके बाद ईडी की छानबीन में यह खुलासा हुआ था कि मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात रांची पुलिस के दो जवानों को अवैध तरीके से प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में उपलब्ध कराया गया था।

ईडी कार्यालय की सुरक्षा में सीआरपीएफ तैनात..
मुख्यमंत्री को समन के साथ ही ईडी ने पुलिस मुख्यालय को भी पत्र लिखकर ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसकी प्रतिलिपि सीआरपीएफ मुख्यालय को भी भेजी गई है। वर्तमान में ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बुधवार को ईडी कार्यालय में कोई चहल-पहल नहीं थी। सामान्य दिनों की तरह ही वहां सुरक्षा व्यवस्था थी। गुरुवार से ईडी के कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।

नहीं उपस्थित होंगे तो फिर होगा समन..
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर पहले समन पर मुख्यमंत्री ईडी के दफ्तर में उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें ईडी फिर समन करेगी। तीन समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर ईडी कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।

राज्य के कुछ बड़े नौकरशाहों पर भी जांच की आंच..
मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद अवैध खनन मामले से जुड़े कुछ और नौकरशाहों की मुश्किलें बढ़ने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इन नौकरशाहों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

source link – https://cutt.ly/gNDaACc