उपराष्ट्रपति चुनाव 2022: इस बार NDA के साथ नहीं जाएगी JMM, यूपीए के उम्मीदवार को देगी वोट..

रांची: हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जेएमएम ने एनडीए के प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट किया था. हालांकि, उनके गठबंधन के साथी कांग्रेस ने अपना मत यशवंत सिन्हा को दिया. लेकिन, इस बार उपराष्ट्रपति को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यूपीए का साथ देने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है. यूपीए की ओर उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा को उतारा गया है तो वहीं होने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ हैं. खबरों की मानें तो जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने यूपीए उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनने का फैसला लिया है. इसे लेकर पार्टी द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के हवाले से कहा गया है कि इस उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को झारखंड मुक्ति मोर्चा मतदान करने वाली है.

आपको बता दें कि फिलहाल मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जो एनडीए के उम्मीदवार थे, उनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने वाला है. ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 5 जुलाई को जारी कर दी जाएगी. साथ ही साथ 06 अगस्त को इस सम्मानित पद के लिए चुनाव होंगे. वहीं, 11 अगस्त को देश के नए उपराष्ट्रपति शपथ लेंगे.

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के 788 सदस्य शामिल होते हैं. यह चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा किया जाता है. एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 04 बार नामांकन दाखिल कर सकता है. उपराष्ट्रपति चुनाव की जमानत राशि महज 15000 रुपये होती है. इस पद के लिए वोटिंग मतदान कक्ष में ही होती है. जहां वोट पर निशान लगाकर मतदाता मतपत्र को मोड़कर मत पेटी में डालते हैं. वहीं, मतदान के दौरान यदि किसी नियम का उल्लंघन किया जाए तो पीठासीन अधिकारी द्वारा को अधिकारी प्राप्त होता है कि वे मतपत्र को रद्द कर सकते हैं.