झारखंड के सियासी उथल पुथल के बीच रांची में स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज अलग ही चहलपहल रही। जहां झामुमो और कांग्रेसी 31 विधायकों को सीएम हेमंत सोरेन ने रायपुर के लिए रवाना कर दिया। वहीं एयरपोर्ट पर पार्टी समर्थकों और पत्रकारों की भीड़ से निकलते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्ता पक्ष किसी से डरने वाला नहीं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की भीड़ से सीएम हेमंत सोरेन को बचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने एक मजबूत घेरा बना रखा था। वहीं सीएम ने अपनी गाड़ी में बैठने से पहले कहा कि सत्ता पक्ष डरने वाला नहीं है। यह सबकुछ रणनीति के तहत ही किया जा रहा है। झारखंड की जनता ने पहले भी यह रणनीति देखी है और आगे जो कुछ भी होगा रणनीति के तहत ही होगा।
विशेष विमान से रायपुर पहुंचे विधायक..
बता दें कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सुबह 11:30 बजे से ही सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जेएमएम कांग्रेस और राजद के विधायक ने भी शिरकत की थी। हालांकि इस पूरे राजनीतिक संकट के बीच सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लगभग 40 विधायक विशेष विमान के द्वारा रायपुर पहुंच चुके हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार इन विधायकों को नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है। साथ ही इन विधायकों की जिम्मेदारी राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल को सौंप दी गई है।
तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था..
वहीं विधायकों के सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। वहीं रिसॉर्ट के भीतर किसी भी अनजान व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। बता दें कि तीसरे लेयर में ASP स्तर के अधिकारी तैनात हैं।वहीं दूसरे लेयर में CSP को पूरा कार्यभार सौंपा गया है।