रांची: जनहित याचिकाओं के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को रविवार की देर शाम कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें कोलकाता में एक मॉल से हेयर स्ट्रीट थाना की पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह किसी निजी काम से कोलकाता गए थे तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना राजीव कुमार के परिवार वालों को दे दी है लेकिन गिरफ्तारी की वजह नहीं बताई है। बता दें कि राजीव कुमार झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित शेल कंपनियां और खनन लीज मामले की जनहित याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता के वकील हैं। साथ ही खूंटी के मनरेगा घोटाले की पीआईएल में भी याचिकाकर्ता के भी वकील वही हैं। इतना ही नहीं 10 जून को राजधानी रांची में हुई हिंसा मामले में भी वह याचिकाकर्ता पंकज कुमार के वकील भी वही हैं।