Headlines

झारखंड सरकार ने लिया कोरोना टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला..

झारखंड सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने अब दूसरे राज्य के लोग जो झारखंड में रह कर काम करते है उन्हें भी अब टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी।दरअसल झारखंड में कोरोना का टीका के शॉर्टेज होने के कारण दूसरे राज्य से आए लोगों के लिए टीका लेने पर रोक लगा दिया था क्योंकि झारखंड के लोग टीका नहीं लगा पा रहे थे। जिसको लेकर झारखंड सरकार ने यह फ़ैसला किया था।

इस फैसले के बाद झारखंड में कार्यरत दूसरे राज्य के 18 से 45 वर्ष के लोगों को भी अब कोरोना का टीका लगेगा। सरकार ने इसकी अनुमति दे दी हैं। पहले सरकार राज्य में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए टीका खुद खरीद रही थी। जिसके कारण झारखंड सरकार ने दूसरे प्रदेश के लोगों के टीकाकरण पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही राज्य में टीका लेने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार का पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया था। 21 जून से केंद्र सरकार ने 18 प्लस के लिए टीकाकरण फ्री कर दिया हैं। पुरानी सारी बंदिशें भी हटा दी गई हैं। जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

इसके साथ ही निजी अस्पतालो में भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। आयुष्मान भारत और केंद्र सरकार के अस्पताल जो टीकाकरण करना चाहते हैं उन्हें चिन्हित कर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की जरूरत को देखते हुए उपलब्ध कराया जाएगा।