बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित बिरनी पंचायत के मंझलीटांड़ गांव के संजय कुमार महतो ने रोजगार के नए तरीकों को सीख अच्छा मुनाफा कमा रहे है। दरअसल संजय कुमार ने यूट्यूब से खेती की नयी तकनीक सीखी और तीन एकड़ भूमि में बैंगन की खेती से अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया। फिलहाल वह प्रतेक दिन तीन क्विंटल बैंगन सब्जी बाजार में बेच रहे हैं। जिससे वह प्रतिदिन पांच से छह हजार रुपए आराम से कमा ले रहे है। बता दें कि नावाडीह बीडीओ संजय सांडिल्य, पंचायत सचिव रौशन कुमार और बिरनी मुखिया देवेंद्र कुमार महतो ने संजय कुमार महतो के खेती की इस नई तकनीक का निरीक्षण किया। साथ ही बीडीओ ने उनसे समस्याओं की भी जानकारी ली। वहीं कृषि विभाग के प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर सिंचाई सुविधा और मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिलवाने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि जिले में बेरोजगारी झेल रहे युवक, संजय कुमार महतो से प्रेरणा लेकर खेती या अन्य कार्य कर सकते हैं। ऐसे लोगों को प्रखंड प्रशासन की तरफ से संभव सहायता की जाएगी।
यूट्यूब से सीख कर की खेती..
वहीं संजय कुमार महतो ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाकर नौकरी करने की सोच रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने एक दिन मोबाइल चलाते समय यूट्यूब में एक युवक द्वारा आधुनिक तकनीक से खेती करने का वीडियो देखा। उसी वीडियो से उन्होंने खेती करने की विधि और उसके लाभ की पूरी जानकारी हासिल कर खेती करने का मन बनाया। इस कार्य मे उनकी पत्नी और बड़े भाई गिरिधारी महतो ने भी उनका समर्थन किया।
बड़े पैमाने पर करना चाहते है खेती..
जिसके बाद किसान संजय महतो ने अपने पूर्वजों की बंजर पड़ी जमीन पर दिन-रात मेहनत कर उसे खेती के लायक बनाया। साथ ही कृषि विभाग से संपर्क कर 90 प्रतिशत अनुदान से लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम लगाया। जिसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई से खाद और बीज के लिए पैसे लेकर बैंगन की खेती शुरू कर दी। जिसमें उनके परिजनों ने उनका साथ दिया। हालांकि अब वह फूलगोभी की खेती करन चाहते है। साथ ही उनका कहना है कि कृषि विभाग और प्रशासन का सहयोग मिला तो वह बड़े पैमाने पर खेती कर अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगे।