झारखंड सरकार दूसरे राज्‍यों में जाने के लिए पास देने के मूड में नहीं..

रांची : राज्य में ई-पास सिस्टम से आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जरूरी काम के लिए दूसरे राज्य में जाने के लिए एक बार सोचना पड़ रहा है.

झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए पास ही नहीं बन रहा है. अभी केवल यहां आने वाले को ही पास दिया जा रहा है. जैसा कि ज्ञात हो पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. वहां बस परिचालन भी बंद है. निजी वाहन से भी सिर्फ उन्हें ही आने-जाने दिया जा रहा है, जिन्हें बेहद जरूरी है. इसके लिए भी कई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ रहा है. बिहार में प्रवेश करने के लिए उन्हें अपनी पहचान भी बतानी होगी और प्रवेश पास चाहिए होगा. ऐसी स्थिति में नियम व शर्तों का पालन नहीं करने वालों को बिहार में एंर्टी नहीं मिल पायेगी.

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो सभी राज्य अपने विधि-व्यवस्था के अनुसार निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. केंद्र ने इसकी छूट दे रखी है कि उनके यहां कौन कैसे आएंगे-जाएंगे, यह निर्णय वे स्वयं ले सकते हैं. फिलहाल झारखंड सरकार दूसरे राज्यों के लिए पास निर्गत करने के मूड में नहीं दिख रही है. ऐसी स्थिति में बिहार, ओडिशा, बंगाल समेत अन्य राज्यों में जाने के पहले वहां के नियम व शर्तों को जरूर जान लें. कहीं आपको यह भारी न पड़ जाए.