सीएम धमकी मामला : अपराधियों की खैर नहीं, आईपी एड्रेस ट्रेस !

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद पूरे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गयी है. यह धकी ईमेल के जरिए भेजी गई है.

धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि सुधर जाओ, नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी उनके कार्यकाल के दौरान ऐसी ही धमकी मिली थी. उन्हें भी ईमेल की जरिए ही धमकी भेजी गयी थी. जिसकी गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई थी. मेल भेजने वाला एक कुख्यात नक्सली था.

अब सीएम हेमंत को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें आरोपी ने नसीहत देते हुए कहा है कि अगर नहीं सुधरे तो जान से मार दिए जाओगे.

फिलहाल, पुलिस-प्रशासन मामले की तफ्तीश में जुड़ गयी है. इसे लेकर स्‍पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. सीआइडी ने भी इस मामले में एसआइटी को अपराधी को पकड़ने के लिए तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है.

आपको बता दें कि सीएम को एक साथ दो अलग-अलग ई-मेल भेजे गए है. अपराधियों की इस करतूत पर रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज भी कर दी गई है. खबरों की मानें तो सीआईडी ने ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस ट्रेस भी कर लिया है. उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के हत्थे होंगे.