Headlines

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल के मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस के परिणाम घोषित..

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साइंस के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्र झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट Jac.jharkhand.gov.in पर जा कर सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल (जैक) की बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों में 95.83 प्रतिशत मैट्रिक के तो वहीं 81.45 फ़ीसदी इंटर के विद्यार्थी पास हुए हैं। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिक कुमार महतो और स्कूली सिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने रिज़ल्ट्स की घोषणा की। जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ 14 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक चली थीं। इन परीक्षाओं के लिए 1250 केंद्र मैट्रिक के लिए बनाए गए थे और इंटरमीडिएट के लिए 450 केंद्र बने थे। इन परीक्षाओं में 4,33,718 परीक्षार्थी मैट्रिक के लिए शामिल हुए तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या क़रीब 74 हज़ार थी। इंटरमीडिएट के आर्ट्स एवं कॉमर्स के रिज़ल्ट्स कि घोषणा इस महीने के अंत तक हो सकती है।

टॉप टेन टॉपर्स होंगे सम्मानित

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में हर स्कूल के टॉप दस विद्यार्थियों का स्कूली लेवल पे सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा स्टेट टॉपर को स्टेट लेवल पर सम्मानित किया जाएगा। सिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसके लिये सभी ज़िलों को निर्देश जारी कर दिया है। इस निर्देश में रिजल्ट के बाद स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा तय की गई है। इन कार्यक्रमों में अभिभावकों को बुलाया जाएगा और मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स के पहले दस छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी कि परीक्षा में कुल कितने विद्यार्थी शामिल हुए, कितने पास हुए, साथ ही प्रथन, द्वितीय, व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों की भी जानकारी दी जाएगी।
साथ ही विद्यालयों में नामांकन के दौरान विद्यालय प्रभारी की ज़िम्मेदारी होगी की वो सुनिश्चित करें की किसी भी विद्यार्थी का उच्चतर क्लास में नामांकन ना छूटे।