बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर, हर्षवर्धन प्लाजा स्थित गणपति ज्वेलर्स में आज पिस्टल के बल पर 25 लाख के गहने लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को धनबाद की मधुबन पुलिस ने पकड़ा है। बोकारो के सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व सेक्टर चार इंस्पेक्टर विनोद गुप्ता मधुबन थाने में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने में लगे हैं। जबकि घटना में शामिल दो अन्य बाइक सवार अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है। सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के उक्त ज्वेलरी शोरूम में आज दोपहर 3.10 बजे हथियारबंद तीन अपराधी दाखिल हुए। शोरूम की मालकिन निशा अग्रवाल उस वक्त शोरूम में मौजूद नहीं थी। अपराधियों ने स्टॉफ मानव राज व कोमल सिंह को पिस्टल के बल पर कब्जे में लिया। फिर शोरूम से चार सौ ग्राम के तैयार गहनों को बैग में भरा। 75 हजार नगद भी समेट लिया।
20 मिनट में पूरे घटना को अंजाम देकर साढ़े तीन बजे शोरूम से बाहर निकले एक बाइक पर बैठे एक अपराधी के साथ दूसरा अपराधी बैठा। दूसरे बाइक पर तीसरा व चौथा बैठकर भागने के दौरान शोरूम की ओर रुख कर दो फायरिंग किया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी, सेक्टर 4 इंस्पेक्टर हरला इंस्पेक्टर व पुलिस की पूरी फौज मौके पर पहुंचकर पूरे सिटी सेंटर की घेराबंदी कर दी। फिर दुकान शोरुम सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें घटना में शामिल तीनों अपराधी व वारदात कैद मिला। बगैर समय गंवाए जिले की सीमा को सील कर जांच करने के साथ पड़ोसी जिलो की पुलिस को वायरलेश पर घटना की सूचना दी गई। फिर सूचना के आधार पर दो लुटेरो को पकड़ा गया।