झामुमो ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप..

झारखंड की तेजतर्रार महिला आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट की कार्रवाई को लेकर अभी तक बीजेपी और जेएमएम के बीच जुबानी जंग चल रही थी। अब दोनों पार्टियों के बीच सड़क पर तकरार की नौबत आ गई है । रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जमा होकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का आयोजन जेएमएम की जिला इकाई के नेतृत्व में किया गया। एक तरीके से जेएमएम ने भाजपा के घर में जाकर कड़ी चुनौती दी।

जेएमएम नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की भाजपा ईडी की कार्रवाई के बहाने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को टारगेट कर रही है। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेएमएम नेताओं ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश चल रही है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का नाम इसमें घसीटा जाए। नेताओं ने कहा कि पूजा सिंघल के पति के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा के नेता सुमन सिंह ईडी के माध्यम से दबाव बना रहे हैं। इसका खुलकर विरोध किया जाएगा। जेएमएम के कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थक भाजपा के मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देंगे।

झारखंड में पहला मौका है जब किसी बड़े पदाधिकारी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ईडी की कार्रवाई के विरोध में किसी राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता अपने प्रतिद्वंदी दाल के सलाह सड़क पर उतरे हैं। खासकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने जेएमएम का प्रदर्शन राजनीतिक टकराव के संकेत दे रहा है।