रांची: पल्स हॉस्पिटल में युवक की मौत, हंगामे के बाद सौंपा शव..

प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापेमारी के बीच रांची के पल्स हॉस्पिटल में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। एक तरफ ईडी के पदाधिकारी अस्पताल के नाम पर चल रहे गोरखधंधे छानबीन में लगे थे तो दूसरी ओर एक मरीज के परिजन हल्ला हंगामा कर रहे थे और रो-रोकर अपना दुख सुना रहे थे। पल्स हॉस्पीटल ईडी की छापामारी झेल रही आएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का है। परिजन रो-रो कर यह बता रहे थे कि घायल युवक के इलाज के दौरान उनसे लाखों रुपए ले लिए गए और अब फिर 3 लाख का बिल बना कर शव को बंधक बना लिया गया है।

दरअसल मामला यह है कि पिथोरिया रांची के रहने वाले करण लोहरा, 31 वर्ष, को घायल होने के बाद पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनके परिजनों से लाखों रुपए ले लिए गए। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मरने के बाद अस्पताल ने एक बार फिर 3 लाख का बिल थमाया और परिजनों को कहा कि पैसा नहीं देने पर उन्हें शव वापस नहीं दिया जाएगा।

काफी देर के मान मनव्वल के बाद शव नहीं देने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी ज्ञानरंजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराया। थानेदार की पहल पर परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया। शव लेकर अपने घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *