जैक के 12वीं के करीब 3.5 लाख छात्रों के सामने अब आ गई ये समस्या..

इस वर्ष जैक की इंटर की परीक्षा में शामिल होने करीब 3.5 लाख छात्रों के सामने एक समस्या आ गई है| बच्चे के लिए नये सिलेबस के आधार पर परीक्षा की तैयारी करना चुनौती साबित हो रहा है| दरअसल, अप्रैल तक 12वीं की परीक्षा आयोजित की जानी है, लेकिन नये सिलेबस का मॉडल प्रश्न पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है| ऐसे में छात्रों के सामने अब समस्या ये है कि वो इतने कम समय में तैयारी कैसे करेंगे, जबकि दो महीने पहले ही संशोधित सिलेबस जारी किया गया है| इस समस्या के संबंध में छात्र लगातार जैक से शिकायत कर रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है|

वहीं, इस मामले में जैक का कहना है कि वो जल्द ही मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा, जबकि अब तक नया प्रश्न पत्र तैयार भी नहीं किया गया है| सूत्रों की माने तो 12वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बनाने में अभी और वक्त लग सकता है| इसे लेकर नये सिरे से तैयारी करना बाकी है|

बता दें कि जैक की वेबसाइट पर अभी तक आठवीं से लेकर दसवीं तक के मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड किये गये हैं| हालांकि इसमें भी काफ़ी देर की गयी| फिर भी दसवीं के अलावा इन कक्षाओं के छात्रों को ख़ुद से अभ्यास करना पड़ रहा है, क्योंकि स्कूल अभी तक बंद हैं और अधिकतर छात्रों के पास ऑनलाइन की सुविधा नहीं है|