झारखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने को है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। जिसके अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 11 और 12 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में दिखेगा असर..
वहीं राज्य के दक्षिण-पूर्वी, उत्तरी और मध्य इलाकों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार नजर आए है। जिसका बड़ा असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में देखा जाएगा। हालांकि 1 जून से 31 जुलाई तक राज्य में कुल 49 प्रतिशत बारिश हुई थी, जो 8 सितंबर को घटकर 26 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि इस अवधि के दौरान कुल 866.2 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 1 जून से 8 सितंबर तक 642.4 मिमी बारिश हुई है। वहीं 24 जिलों में से सात जिलों में सा