रांची लाइट हाउस के पास बनेगा अंतराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम और सामुदायिक भवन..

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में बन रहे लाइट हाउस परियोजना के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ड्रोन कैमरा और कंसोल सेट के माध्यम से अद्यतन स्थिति की जानकारी निर्माण करा रही कंपनी एसजीसी मैजिक्रीट के प्रतिनिधियों द्वारा ली। ऑनलाइन समीक्षा के दौरान पीएम को लाइट हाउस परियोजना में आधुनिकतम सुविधा युक्त किफायती आवास निर्माण के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं रांची को लाइट हाउस से पहले अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल मैदान का तोहफा मिला है। लाइट हाउस परियोजना के तहत एक अंतराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम और एक सामुदायिक भवन का निर्माण होगा।

इस मौके पर नगर विकास सचिव विनय चौबे ने कार्यस्थल का भौतिक निरीक्षण किया और इस क्रम में स्थानीय लोगों की शिकायतें दूर की। लाइट हाउस परियोजना का विरोध कर रहे लोगों ने परियोजना स्थल पर सालों से हो रही खेलकूद और शादी विवाह से संबंधित समारोह के आयोजन की जानकारी दी। इस पर सचिव ने क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक खेल मैदान और 500 लोगों की क्षमतावाले सामुदायिक भवन के निर्माण कराए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि परियोजना एजेंसी को दोनों कार्यों के लिए निर्देश दिया जा चुका है।

इस ऑनलाइन बैठक में रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार, नगरीय प्रशासन निदेशक विजया जाधव और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।