झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का अनुमान भी गलत साबित हो गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को मद्देनज़र रखते हुए अनुमान लगाया गया था कि 21 अप्रैल तक संक्रमितों की संख्या 24061 तक पहुंच सकती है। हालांकि 17 अप्रैल तक ही संक्रमितों की संख्या 25 हज़ार से पार हो गयी।
राज्य में फिलहाल संक्रमण की औसत वृद्धि दर दो फीसदी है। नए संक्रमित मिलने एवं पुराने मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों की तादाद में प्रतिदिन दो हज़ार नए मरीज़ शामिल हो रहे हैं। ऐसे में यदि संक्रमितों की संख्या इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो अगले सप्ताह तक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 40 हज़ार हो जाएगी।
राज्य में यदि कोरोना इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो अगले सप्ताह तक राज्य को तकरीबन 1300 ऑक्सीजन सपोर्ट एवं 879 आईसीयू बेड की ज़रूरत पड़ेगी। इसके अलावा यदि 80 फीसदी मरीज़ होम आइसोलेशन में भी रहें तो कम से कम आठ हज़ार मरीजों के लिए बेड की आवश्यकता होगी। साथ ही फिलहाल जितने मरीज़ ऑक्सीजन या वेंटिलटर सपोर्ट पर हैं, उसके मुताबिक राज्य को तीन हज़ार ऑक्सीजन बेड, डेढ़ हजार आईसीयू बेड एवं एक हज़ार वेंटिलटर बेड की आवश्यकता होगी।इसके अलावा वैसे मरीज़ जिनकी स्थिति माइल्ड है, उनके लिए औसतन ढाई हजार बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। इस हिसाब से 5500 ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता होगी।
यदि राज्य में बेड की वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो बेड की सबसे ज़्यादा किल्लत राजधानी रांची में है। इसके अलावा धनबाद, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो में भी बेड की कमी की बात सामने आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य के रिपोर्ट के अनुसार रांची में बेड की आक्यूपेंसी रेट 78 फीसद ही दिखाई जा रही है, साथी ही धनबाद में 72 एवं पूर्वी सिंहभूम में 62 फीसद बेड भरे दिखाए जा रहे हैं।
शनिवार को राज्य में कोरोना की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़ कर 25619 हो गयी है। वहीं रविवार को झारखंड में एक बार फिर 50 मौतों से राज्य में हाहाकार मच गया। बीते 24 घंटे में राज्य में 3992 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमे रांची में सर्वाधिक 1073, पूर्वी सिंहभूम में 676 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 28,010 हो गई है। इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर राज्य में 218 संक्रमित हुए मरीजों की मौत हो चुकी है।