पंचायत में एक सहिया दीदी को डायन बता कर पीटा, आहत होकर खाया ज़हर..

झारखण्ड के चतरा जिले के मनातू गाँव में पंचायत का अमानवीय रूप सामने आया। यहां के ग्रामीण पंचायत ने सहिया दीदी के तौर पर काम करने वाली एक महिला को डायन बता कर जमकर पीटा। इस घटना से आहात हो कर पीड़िता ने ज़हर खा लिया जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी। हालाँकि महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में पीड़िता के आवेदन पर सिमरिया थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

पीड़िता के अनुसार गाँव के लोग उसे डायन बताकर अक्सर परेशान किया करते थे और गाँव में हो रही हर छोटी बड़ी घटना के लिए उसे ज़िम्मेदार ठहराया जाता था। इस वजह से आये दिन उसके साथ झगड़ा किया जाता था। शनिवार की रात भी इसी मुद्दे को ले कर गाँव वालों ने पंचायत बुलाई जिसमें पंचायत के लोग एक पक्षीय सुनवाई करते रहे और उससे डायन करार कर दिया।

सज़ा के तौर पर पांच लोगो द्वारा उसकी पिटाई तय की गयी। पंचायत के फैसले के मुताबिक पीड़िता की पिटाई करने के लिए पांच लोगों का चयन किया गया जिसके बाद उसके साथ मार पीट की गयी। वहीं पंचायत के लोगो के अनुसार महिला झूठ बोल रही है। आये दिन लोगो के साथ झगड़ा करती है जिससे ग्रामीण त्रस्त हैं। पंचायत का ये भी कहना है कि उसे मारा पीटा नहीं गया था, केवल डांट लगाकर छोड़ दिया गया।

इस पूरे मामले पर सिमरिया के थाना प्रभारी गोविन्द कुमार का कहना है की महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×